कार की टक्कर से सड़क पार कर रहे एम्बुलेंस कर्मचारी की मौत
भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
खेड़ली मोड़ थाना इलाके में बीती देर रात कार की टक्कर से सड़क पार कर रहे एम्बुलेंस कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक एंबुलेंसकर्मी निजाम खान निवासी सैपऊ (धौलपुर) एक मरीज को जयपुर एसएमएस अस्पताल में छोड़ने के लिए गया था। जब वह देर रात लौटकर आ रहा था तो वह चाय पीने के लिए छौकरवाड़ा कला के बस स्टैंड के पास रुका। निजाम ने एम्बुलेंस दूसरी तरफ खड़ी की थी। चाय पीने के बाद जब वह रोड़ क्रॉस कर एम्बुलेंस के पास जाने लगा तो उसे एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निजाम को छौकरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे हलैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान निजाम की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। सुबह निजाम के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। नाकाबंदी के दौरान कार को पकड़ लिया गया, लेकिन कार का ड्राइवर फरार हो गया।