विधायक राजेंद्र मीणा ने महुवा तहसील को नवीन जिला बनाने को लेकर विधानसभा में की मांग

Feb 5, 2025 - 18:28
 0
विधायक राजेंद्र मीणा ने महुवा तहसील को नवीन जिला बनाने को लेकर विधानसभा में की मांग

महुवा (अवधेश अवस्थी)  महुवा विधानसभा क्षेत्र भाजपा के विधायक राजेंद्र मीणा ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में महुआ को नवीन जिला बनाने की मांग की, विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया राजस्थान विधान सभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियम 295 के अंतर्गत दौसा जिले की महवा तहसील को नवीन जिला बनवाने के संबंध में विधानसभा में राजस्थान सरकार सहित राजस्व मंत्री से मांग की

विधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा में बताया कि महुवा तहसील जो की दौसा जिले के लास्ट बॉर्डर पर है वहां के अंतिम गाव की दूरी भी दौसा से लगभग 120 से 130 किमी है। महुवा तहसील के गाव अलवर, भरतपुर, करौली जिले की सीमाओं से सटे हुए है। उक्त तहसील राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थितजयपुर और आगरा के मध्य स्थित है। अलवर, राजगढ़, करौली, डीग, कांमा, खेरली, कठूमर, भरतपुर, जयपुर, वैर भुसावर, नदबई, हलैना, रैनी, गढ़ी सवाई राम, बयाना, हिंडोन टोडाभीम मेहंदीपुर बालाजी सिकंदरा मानपुर महवीर जी ,दौसा, गोवर्धन धाम ,एवं दिल्ली, मुंबई हाईवे आदि की तरफ जाने वाले रास्ते महुवा होकर ही गुजरते हैं। देश का प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की दूरी महुवा से लगभग 18 किमी है। उक्त महुआतहसील में प्रसिद्ध मंदिर किले वाली देवी माता का मंदिरऔर और प्राचीनबड़ा महादेव के मंदिर स्थित है। यहाँ महुआ से 16 किलोमीटर दूर मन्डावर में रेल्वे स्टेशन स्थित है।

साथ ही दो कृषि उपज मंडी महवा, मंडावर, और तीन पंचायत समिति महवा, मंडावर, बैजुपाडा एवं दो उपखंड कार्यालय महवा और मंडावर, महवा में एक सीओ सिर्किल कार्यालय स्थित है और पुलिस थानों में महवा, मंडावर, सलेमपुर ,बालाहेडी और बैजुपाडा के साथ लगभग आधा दर्जन पुलिस चौकी स्थापित है। चिकित्सा के क्षेत्र में एक जिला अस्पताल महवा और बैजुपाडा, हुडला, बालाहेडी, मंडावर, सांथा एवं बडागांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इस क्षेत्र में करीब दो दर्जन 33/11 के वी GSS हैं और इनके अलावा 120 के वी और 220 केवी के जीएसएस भी संचालित हैं। मंडावर व महुवा में दो नगरपालिका क्षेत्र हैं, ।

विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा किमाननीय अध्यक्ष महोदय मेरा आपके माध्यम से माननीय राजस्व मंत्री से निवेदन है की महवा व आसपास के लोगों की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए महुवा को नवीन जिला बनाने की कृपा करें जिससे वहां के आसपास के लोगों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवा सकें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................