राम गोपाल वर्मा के नेतृत्व में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Jun 9, 2020 - 22:50
 0
राम गोपाल वर्मा  के नेतृत्व में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

दौसा,, !! लालसोट थानांतर्गत मुड़िया गांव में दलित बैरवा समाज के लोगों के साथ गंभीर मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं विकास समिति के सचिव गोपाल राम वर्मा के नेतृत्व में एक टीम दलित पीड़ितों से उनके घर जाकर  मिली और घटना के बारे में तथ्य जुटाए। टीम ने पाया कि 1978 में दलित बैरवा समाज के लोगों को लगभग 70बीघा कृषि भूमि आवंटित हुई थी लेकिन उस पर जाति विशेष समाज के लोगों ने कब्जा कर लिया। पूर्व में भी बैरवा समाज के लोगों ने 1997 में खेत जोतने का प्रयास किया तब भी इनके साथ मारपीट की गई और इसका मुकदमा चला और बैरवा समाज के लोगों के पक्ष में फैसला होने पर वह चार बीघा जमीन प्रशासन ने कब्जे में सौंप दी लेकिन अभी भी पूरी जमीन पर कब्जा जाति विशेष के दबंग लोगों  का ही है। घटना के दिन पीड़ितों के साथ गंभीर मारपीट की गई जिसमें सोनू बैरवा पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसका पैर टूट गया इसके अलावा परिवार के शंकर, धनराज, राकेश बेरवा आदि के लाठी डंडों से मारपीट की गई, इस दौरान गर्भवती महिला रवीना के भी चोट मारी गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तथा मेडिकल भी हो चुका है। गंभीर पीड़ित सोनू जयपुर एस एम एस में भर्ती है। आज सी ओ ने मौका नक्शा भी कर लिया है। इस दौरान सभी लोगों ने दलित परिवारों के साथ न्याय की मांग की

अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow