रामबास निवासी युवक चपेट में आने से घायल: गंभीर हालत मे अलवर रैफर
प्रयागराज एक्सप्रेस की रफ्तार कम होने से बची जान

गोविंदगढ़ में जालूकी मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी गोविंदगढ़ पहुंचाया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे अलवर रेफर कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की है।
जानकारी के अनुसार हनुमान कॉलोनी रामबास निवासी संतोक पुत्र मोहन सिंह जालूकी मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय ट्रेन स्टेशन से निकली ही थी, जिस कारण उसकी रफ्तार कम थी। अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो युवक की जान जा सकती थी। घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ पहुंचाया गया।
डॉ एस.के. शर्मा ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अलवर रेफर कर दिया गया है। हादसे के कारण प्रयागराज एक्सप्रेस को करीब 10 मिनट तक रोका गया, जिसके बाद उसे रवाना कर दिया गया।






