मातृशक्ति द्वारा गाए जा रहे मंगल गीत

सादड़ी (बरकत खान) सादड़ी प्रजापत समाज के आराध्य देवी मां श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी के पावन परिसर में स्वजातीय मातृशक्ति द्वारा माता जी के मंगल गीत गाकर माँ श्री श्री यादें की आराधना की जा रही युवा संगठन सचिव नारायण प्रजापत एवं कैलाश मोरवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादे युवा नारी शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत सैकड़ो की तादाद में मातृशक्ति पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही है एवं माता जी के गुणगान गीतों के माध्यम से गाकर भक्ति में रंग जमा रही है उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत समाज की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रदर्शन भी दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा|
कार्यक्रम में बाहर से पधारे हुए आगंतुकों का एवं विभिन्न भामाशाहों का आयोजक कमेटी द्वारा दुपट्टा एवं तिलक कर सम्मान किया गया इस दौरान श्री श्रीयादें प्रजापति युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत,नारी शक्ति संगठन अध्यक्ष नीमा,उपाध्यक्ष छगन लुणिया, सचिव नारायण कपुकरा, कोषाध्यक्ष रमेश कपुकरा, वरिष्ठ सलाहकार मांगीलाल लुणिया, कैलाश मोरवाल, सुरेश लुणिया ,गोपाल लुणिया, प्रमोद लुणिया, मुकेश, चेनाराम, कपुरचंद , राकेश, प्रकाश, दिनेश कवाड़िया, प्रवीण, मांगीलाल, सोहनलाल, गजाराम, प्रकाश बोतोरिया, कपुरचंद, सोहन, मनीष, निलेश, गौरव, नरेश, राकेश, नरेश, विमल, ताराचंद, मदन, मुकेश, मोहित, कमलेश, गणपत, लक्ष्मण प्रकाश, भावना, भावना, मनीषा, लता, रविना, जसु, ममता, संतोष, इत्यादि कार्यकर्ता कार्यक्रम की व्यवस्था में लग रहे






