गोविंदगढ़ CHC में रोजाना 700 मरीज, पर सुविधाएं नहीं: 30 बेड का अस्पताल, स्टाफ की कमी; मरीजों को 50 किमी दूर अलवर जाना पड़ता है

गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दोनों मरीजों का भार अधिक होने से प्रतिदिन ओपीडी की संख्या 700 के लगभग पहुंच रही है। लेकिन सीमित साधनों के चलते मरीजो को 50 किलोमीटर दूर अलवर जाना पड़ रहा है। CHC 30 बेड का है और उसमे भी जनरल वार्ड मे केवल 10 बेड ही है। 20 बेड जनाना वार्ड में है। जिस कारण से जनरल वार्ड में हमेशा अव्यवस्था बनी रहती है। और मजबूरी में मरीजो को अलवर जाना पड़ता है। लेकिन यहां सुविधा के नाम पर ऊंट - के मुंह में जीरा के बराबर साबित हो रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग स्टाफ 3 है वही 1st ग्रेड के 2 पद रिक्त है।
डॉ DP शर्मा हमने बताया कि प्रतिदिन मरीजों की संख्या अधिक रह रही है और आईपीडी में लगभग डेढ़ सौ से 200 मरीज पहुंच रहे हैं जिसका कारण इस समय जुकाम खांसी बुखार का होना है ।
डॉ. एन के अग्रवाल मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोविन्दगढ का कहना अगर सरकार हमसे प्रस्ताव मांगे तो हम भिजवा देंगे । गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 700 के लगभग ओपीडी रहती है। वही प्रसव में जिले में लगभग तीसरे स्थान पर गोविंदगढ़ स्वास्थ्य केंद्र आता है जिसमे प्रती माह लगभग 300 डिलीवरी होती है। अगर उप जिला अस्पताल का दर्जा मिलता है तो सुविधा बढ़ेंगी और आम जनता को राहत प्रदान होगी।






