दो दिन से लापता महिला का शव कुए में मिला: मृतका के पिता ने कराया दहेज हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ईशवाना में दो दिन से लापता महिला का शव सूखे कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसकी सूचना पर राजगढ़ डीएसपी मनीषा मीना, राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना व रैणी थानाधिकारी रामजीलाल मीना मौके पर पहुंचे। जहां राजगढ़ पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम व ग्रामीणों की सहायता से मृतका रवीना के शव को कुएं से निकालवाया। शव को पुलिस ने कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी पहुंचा।
डीएसपी मनीषा मीना ने बताया कि कल रैणी थाने में मृतका रवीना के पति ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी कि उनका आपस मे झगड़ा हो गया। जो रूठकर कही चली गयी है। जो मिल नही रही है। पुलिस ने महिला की खोजबीन की तो ईशवाना के समीप एक सूखे कुएं में मिली थी। इस सम्बंध में मृतका के पिता बास कोठारी माचाडी निवासी भोलाराम मीना ने दहेज हत्या का मामला रैणी थाने में दर्ज करवाया है। वही मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सौंप दिया है।






