हमारी संस्कृति - हमारी सभ्यता - हमारी ताकत
वेलेंटाइन डे के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के सदस्य करेंगे महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ हवन

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत IMCC INDIA के विभिन्न 84 जिलों में स्थित जिला शाखाओं के सदस्य वेलेंटाइन डे के अवसर पर 12 , 13 व 14 फरवरी को किसी भी एक दिन अपने अपने घरों में परिवारजनों तथा राष्ट्र के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि - सफलता और स्वास्थ्य की कामना के साथ महामृत्युंजय मंत्र जाप से छोटा सा हवन-पूजन करेंगे !
क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डाॅ अशोक सोडाणी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्कृति - हमारी सभ्यता , हमारी ताकत है और हमारे वेदों के अनुसार महामृत्युंजय मंत्र जाप उच्चारण से उस स्थान का वातावरण शुद्ध होता है जो घर परिवार हेतु सुख, शान्ति,समृद्धि , सफलता और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है ! वैज्ञानिकों के अनुसार भी महामृत्युंजय मंत्र जाप उच्चारण से वातावरण में एक ओरा मंडल का निर्माण होता है !






