जमीनी विवाद को लेकर देवर ने भाभी और भतीजी पर किया जानलेवा हमला, अलवर रैफर

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के नौगावा थाना अंतर्गत स्थानीय गांव रसगन में जमीनी विवाद को लेकर देवर ने अपने परिवार के साथ मिलकर भाभी और भतीजी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे दोनों मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिम मां को गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया है जानकारी के अनुसार नौगांवा के रसगन गांव निवासी चिमनलाल की 65 वर्षीय पत्नी राजकोर के कोई बेटा नहीं है वही दो बेटियों का विवाह कर दिया है एक बेटी अपने पति के साथ मां के साथ ही रहती है।
लेकिन जमीन हड़पने के लालच में वृद्ध महिला राजकोर का देवर अमरनाथ उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता था जिसको लेकर आरोपी द्वारा राजकोट पर लाठी और फरसी से जानलेवा हमला किया वही बीच बचाव करने आई बेटी सुमित्रा पर भी ताबड़तोड़ हमला किया जिससे दोनों मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हे जिला राजकीय अस्पताल अलवर रैफर किया गया है।
राजकोर का कहना है कि देवर के पास अलग से जमीन है लेकिन उसके बावजूद वह यह कहकर हमला करता है कि हमारे घर में कोई मर्द नहीं है इसलिए जबरन कब्जा करना चाहता है वही मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जबकि पटवारी ने भी लिखित में जमीन हमारे नाम की हुई है।






