माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रमुख समाजसेवी व भामाशाह गोपाल माली ने उठाया गरीब व असहाय बेटियों की शादी का जिम्मा
भीलवाड़ा (12 फरवरी/राजकुमार गोयल) माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं प्रमुख समाजसेवी व भामाशाह गोपाल लाल माली ने उठाया गरीब व असहाय बेटियों की शादी का जिम्मा।
माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि 1 मार्च 2025 को फूलेरादोज पर आयोजित होने वाले माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में मेवाड़ माली समाज के अग्रणी नेता व प्रमुख भामाशाह गोपाल लाल माली ने विवाह सम्मेलन में आर्थिक सहयोग देने के साथ ही घोषणा की,की जिस परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सम्मेलन में विवाह करना चाहते हैं,लेकिन वह रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने में असमर्थ है तो ऐसे परिवारों की लाडली बेटियों की जिम्मेदारी समाज के भामाशाह व राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने ली है। आज उन्होंने विवाह समिति को आश्वस्त किया कि ऐसे परिवारजन जो अपनी लाडली बिटिया की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करना चाहते हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं या फिर जिस लड़की के माता-पिता नहीं है ,उन सभी बेटियों की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करना चाहते हैं तो उनके रजिस्ट्रेशन फीस प्रत्येक वधू की ₹11000 की राशि वह जमा करवाएंगे। उनकी इस घोषणा से समाज में बहुत प्रशंसा की जा रही है,वही समाज के गणमान्य लोगों ने धन्यवाद के साथ उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर गोपाल लाल माली ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है,अपितु इसका प्रभाव और समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी है। किसी कमजोर ,जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। माली समाज विकास संस्था पूर जैसी संस्थाएं सामुहिक विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समाज की समय की बर्बादी दान ,दहेज और फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है।






