नगर पालिका की बजट बैठक रही हंगामेदार, सत्तापक्ष-विपक्ष में तीखी नोक- झोंक

Feb 12, 2025 - 19:33
 0
नगर पालिका की बजट बैठक रही हंगामेदार, सत्तापक्ष-विपक्ष में तीखी नोक- झोंक

तखतगढ (बरकत खान) पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित हुई बजट बैठक में पालिका अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी ने सभागार में उपस्थित बोर्ड सदस्यो के सम्मुख वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट पारित करने के लिए प्रस्ताव रखा। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में पालिका की पूंजीगत प्राप्तिया व पूंजीगत व्यय का लेखा जोखा आप सभी सदस्यगणो को उपलब्ध करवा दिया गया है। कि चालू वित्तीय वर्ष में पालिका को राजकीय अनुदान एवम पालिका के स्थानीय विभिन्न स्त्रोतो से प्राप्त आय व पालिका द्वारा विभिन्न मदो में व्यय की गई राशियो का सारांश दिया गया है। साथ गत बजट का 10% राशि बढाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित 59 करोड 28 लाख 38 हजार रुपये का बजट  सभी उपस्थित सदस्यगणो को अनुमोदन के लिए पेश किया। जिसका सभी सदस्यो से सर्वसम्मत से अनुमोदित किया।

पालिका लेखाकार ने चालू वित्तीय वर्ष से लेखानुदान को पढकर सभी उपस्थित सदस्यो को सुनाया गया। जिस पर नेता प्रतिपक्ष अनराज ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि जितने भी व्यय बताए गये है इसमे भारी भ्रष्टाचार की 'बु' आ रही है। इन सभी गलत तरीके से किये गये व्ययो की जांच होनी चाहिए। राशि के व्यय के आंकडे तो करोडो में बता दिये है, क्या इतनी राशि का नगर में विकास हुआ है।
जिस पर पालिकाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अनराज के बीच बहसबाजी हुई।

पार्षद भंवर मीना ने पूंजीगत व्ययो पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट सारांश के लघु लेखा क्रंमाक 20 में पालिका द्वारा 49 लाख 76 हजार रुपये का व्यय बताया गया है,इतनी बडी राशि कहाँ कहाँ व्यय की गई है,इसकी सम्पुर्ण प्रवष्टियो को बोर्ड के सामने रखा जाए। साथ नगरीय क्षेत्र में पालिका भूमि पर रातो रात अनुचित और बिना किसी की अनुज्ञा के हाथ लाॅरीया व कैबिने रखी गई है उनसे मासिक किराया वसुली की जाए जिससे पालिका का रेवेन्यू बढेगा।

पार्षद विक्रम खटीक ने पालिकाध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि पालिका का व्यय तो करोडो में किया गया है लेकिन विकास के नाम पर नगर में कुछ भी काम नही हुआ है। वार्ड में लोगो के सामने जाते है तो हमारे पास लोगो के सवालो के जवाब तक नही होता है, चैयरमैन साहब थोडी शर्म करो शर्म 

पार्षद अंबादेवी रावल ने वित्तिय गत विभिन्न वर्षो की अंकेक्षण प्रतिवेदन के पैराओ के अनुमोदित करवाने पर बिफर गई और कहा कि आप एक दशक पूर्व की ऑडिट रिपोर्टो को इस बोर्ड से अनुमोदित क्यो करवाना चाह रहे है।क्या आप मेरे चैयरमैन कार्यकाल के पैराओ की आड में कुछ गलत नीतिगत निर्णयो को लेना चाह रहे है। इस पर अधिशाषी अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि स्वायत्त शासन विभाग से बार बार तकाजा भेजा जा रहा कि कुछ ऑडिट पैरे जिसकी राशि न्युनतम है उस सभी पैराओ का मात्र निस्तारण करना है ना कि किसी के कार्यकाल की कोई जांच पड़ताल करनी है। यदि बोर्ड सहमत हो तो जिन पैराओ में जिसकी किसी मद का जिसके भी बकाया है उनसे वसुली कर पैराओ का निस्तारण किया जाए। जिसमे कई पार्षदो ने असहमति जाते हुए आगामी बोर्ड बैठक में रखने के लिए सुझाव दिया।

साथ अंबादेवी रावल ने पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत से गंवाई तालाब के फर्जी पट्टे के प्रकरण पर जानकारी चाही कि क्या आपकी जानकारी में नही था कि ये जगह आगोर भूमि है और आपने बिना किसी कागज़ात की जांच पड़ताल किये आंखे मूंदकर पट्टा बनाया है जिस पर ललित रांकावत भडक गये और दोनो के बीच तीखी नोक-झोंक हुई एक बार तो अंबादेवी ने ललित रांकावत को चोर है तू चोर है जैसे कडवे शब्द तक कह डाले। इस चैयरमैन ने कहा कि आपको यह साबित करना पडेगा कि मैने कहाँ पर गलत काम किया है जिससे आप मुझे "चोर" कह रही हो। 

अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी ने गंवाई तालाब पर बनाए फर्जी पट्टे पर जानकारी देते हुए बताया कि इसे भू राजस्व अधिनियम 1974 की धारा 73 बी के तहत निरस्त करना पंजीयन निरस्त्रीकरण के लिए पंजीयन विभाग उप तहसील कार्यालय तखतगढ को पत्र भेजा दिया है। जिसकी सूचना आप सभी सदस्यो को आगामी बोर्ड बैठक में मुहैया करवाई जायेगी।

बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत,उपाध्यक्ष मनोज नामा,नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा, पार्षद अंबादेवी रावल, भंवर मीना, राजेश कुमावत,विक्रम खटीक,देवाराम चौधरी,चंदन गांधी,सुरेश सुथार,सुरज वाल्मीकी,संजु चौधरी,शर्मिला कुमारी, गीतादेवी मीणा, प्रशांत मेवाडा, सहित पालिका स्टाफगण उपस्थित रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है