चिराना में शुभ मुहूर्त में हुआ होली डंडा रोपण कार्यक्रम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती चिराना कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित लाल गट्टे चौराहे पर ठाकुर रेंवत सिंह शेखावत द्वारा पंडित मनोज शर्मा के मंत्रोच्चारण के साथ माघ पूर्णिमा को शुभ मुहूर्त पर विधिवत तरीके से होली डंडा रोपण कार्य संपन्न किया गया। धार्मिक मान्यताओं अनुसार होलिका दहन से लगभग एक महीने पहले होली का डंडा रोपण की परंपरा होती है ।इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च 2025 को होगा और होली का पर्व 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। होलिका डंडा रोपण के साथ ही मस्ती भरे त्यौहार की शुरुआत हो जाएगी ।इस मौके पर मूलचंद कुमावत,आनंद सिंह शेखावत, सत्यनारायण सेन, ठेकेदार जगदीश वाल्मीकि, श्यामलाल सैनी,सुशील कुमार ,संजय पाराशर, बसंत शर्मा,लखन शर्मा,राजेंद्र प्रसाद नारायण सिंह,किशन लाल,शंकर लाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे






