शादी समारोह में पर्यावरण सेवकों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, पॉलिथीन मुक्त धरती अभियान से विदेशी पर्यावरण सेवक भी जुड़े
मेहमानों ने तांबे का कलश हाथ में लेकर नशा नहीं करने का लिया संकल्प
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना प्रकृति को प्रदूषण से मुक्त करने व मानव सुधार के लिए प्रयास कर रही कोशिश पर्यावरण सेवक टीम आज बहुआयामी मुहिम लेकर शादी समारोह में पहूंची और समारोह स्थल पर पर्यावरण संरक्षण पर आधारित भव्य प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि कोशिश पर्यावरण सेवक टीम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने व मानव को बुराइयों से बचाने के लिए पिछले ढाई दशक से प्रयासरत है उसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए रावर गांव के नैण परिवार में आयोजित शादी समारोह में बहुआयामी मुहिम लेकर पहूंची जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त समारोह, नशामुक्त समारोह, जूठन मुक्त भोजनशाला व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पर्यावरण प्रदर्शनी लगाकर मेहमानों को प्लास्टिक बोतलों व गिलासों की बजाय तांबे के लोटों से जलपान कराकर प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने का संदेश दिया।इस समारोह में टीम के साथ विदेशी पर्यावरण सेवक भी जुड़े और मेहमानों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया व बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के बारे में चिंतन-मनन किया और सभी लोगों को पर्यावरण टीम से जुङने हेतु प्रेरित किया।इन विदेशी पर्यावरण सेवकों की बातों से प्रेरित होकर मेहमानों ने समारोह में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा और प्लास्टिक कप व गिलासों की जगह तांबे के लोटों का इस्तेमाल किया और भोजनशाला में भोजन का जूठा न के बराबर छोङा।
इस मौके पर बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, रामनारायण डूडी पूर्व सांसद राज्यसभा, मंडोर प्रधान अनुश्री पुनिया, पूर्व सरपंच कंवराराम नैण, भागीरथ बेनीवाल पूर्व प्रधान लोहावट, केरू प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश लोल,रवि नैण व विजय सहित पधारे सभी मेहमानों ने विदेशी पर्यावरण सेवक व स्थानीय पर्यावरण सेवक के सभी सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे सेवा कार्यों की तारीफ की और भविष्य में साथ जुड़कर इस मुहिम को हर गांव व ढाणी तक पहूंचाने की इच्छा जताई। पर्यावरण सेवक फ्रांस से आये जोर्ज व उनकी बेटी रोज़, जगराम मांजू,हिम्मताराम भादू,कैलाश बेनीवाल व रमेश गोदारा कानासर सहित कई पर्यावरण सेवकों ने निस्वार्थ भाव से सेवा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।