JEE मेंस में 99.80%ile प्राप्त कर जिला टॉप करने पर विजयी यात्रा को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती- कलेक्टर

Feb 13, 2025 - 19:30
 0
JEE मेंस में 99.80%ile प्राप्त कर जिला टॉप करने पर विजयी यात्रा को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) आईआईटी मेंस का रिजल्ट घोषित होने पर इंजीनियर्स पॉइंट के 12वीं क्लास के 17 बच्चों ने  90%ile प्राप्त की, इस उपलक्ष्य में विजयी यात्रा का आयोजन किया। ई.पी. निदेशक आजाद चौधरी नें खैरथल जिला कलेक्टर महोदय को माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य महोदय ने शॉल भेंट कर स्वागत किया। कलेक्टर महोदय ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आपके लिए यह बहुत खुशी की बात है कि इस जिले में इंजीनियर्स पॉइंट जैसा स्कूल है,जो आपको घर के माहौल में इतने अच्छे -अच्छे रिजल्ट दे रहा है, आपके लिए यह बहुत गौरव की बात है। आप जो ठान लो उसे बहुत आसानी से हासिल कर सकते हो। मुझे आप जैसे नौजवानों में देश का सुनहरा भविष्य दिखाई दे रहा है। विजयी जुलूस को कलेक्टर महोदय किशोर कुमार , बैंक मैनेजर रूपेश कुमार, ईपी निदेशक आजाद चौधरी, प्रधानाचार्य संजय दास, आचार्य राजेश कुमार, राजीव कुमार एवं समस्त स्टाफ की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विजयी जुलूस नाचते गाते हुए खैरथल के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए रवाना हुआ। मार्ग में कई जगह पर माला पहनाकर जुलूस का स्वागत किया।
इंजीनियर्स पॉइंट निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि इंजीनियर्स पॉइंट खैरथल में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत तरुण पुत्रश्री किशन सिंह निवासी खैरथल ने आईआईटी मेंस में 99.80 पर्सेंटाइल, नितेश पुत्रश्री विक्रम सिंह 98.96 पर्सेंटाइल, तरुण यादव पुत्रश्री हरकेश यादव 97.94 पर्सेंटाइल, हिमांशु भूटानी पुत्रश्री लक्ष्मी चंद सिंधी 97.53 पर्सेंटाइल, आदित्य गोठवाल पुत्रश्री राजेश कुमार 97.18 पर्सेंटाइल, आयुष जांगिड़ पुत्रश्री प्रमोद जांगिड़ 96.29 पर्सेंटाइल, जतिन चांदवानी पुत्रश्री राजकुमार चांदवानी 96.14 पर्सेंटाइल, राहुल पुत्रश्री मुकेश कुमार 95.24 पर्सेंटाइल, दिव्यांक पुत्रश्री अशोक कुमार ने 94.95 पर्सेंटाइल, साहिल कुमार पुत्रश्री सन्नू कुमार 93.64 पर्सेंटाइल, मनीष कुमार पुत्र अजीत सिंह 93.41 पर्सेंटाइल, खनक शर्मा पुत्रश्री हरि शरणम शर्मा 93.15 पर्सेटाइल, अतुल पुत्रश्री भीम सिंह सांवरिया 93.09 पर्सेंटाइल, हिमांशु बसरानी पुत्रश्री सुनील कुमार बसरानी ने 93.03 पर्सेंटाइल, विशाखा गुप्ता पुत्रश्री मेहर चंद गुप्ता 92.69 पर्सेंटाइल, अजय गुप्ता पुत्रश्री परमानंद गुप्ता 91.61 पर्सेंटाइल, भव्य गुप्ता पुत्रश्री दिनेश गुप्ता 91.20 पर्सेंटाइल प्राप्त की है। आजाद चौधरी जी ने बताया कि सफलता के लिए लगातार बिना थके अनवरत मेहनत करनी पड़ती है। अब इंजीनियर्स पॉइंट लगातार आईआईटी, नीट जैसे बड़े - बड़े एग्जाम में बच्चों को घर जैसे माहौल में पढ़ा कर लगातार 12वीं क्लास के साथ रिजल्ट दे रहा है। अब कहीं अन्य जगह क्यों जाना, जब ऐसे रिजल्ट ई.पी.प्रतिवर्ष दे रहा है। इस रिजल्ट से पूरे स्टाफ ने बम पटाखे चलाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है