जेजेएम योजना का लाभ दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुंडावर (देवराज मीणा )
मुंडावर। आमजन को पीने का पानी के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल जेजेएम का लाभ दिलवाने के लिए क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसाई के ग्रामीणों ने सरपंच पंडित वीरेंद्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मै जसाई सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत जसाई में जेजेएम योजना के तहत तीन बोरिंग की जा चुकी है जिनमें मोटर डालकर दो में विधुत कनैक्शन भी हो चुका है टंकी भी नयी बन चुकी है लेकिन नई टंकी में पानी का कनैक्शन नहीं होने के कारण तीन बोर चालू नहीं किये गये है, बिना पानी के समुची ग्राम पंचायत में लोग पीने के पानी के भी मोहताज हो गये है, जिसके कारण ग्राम पंचायत की पानी बिना हालत खराब है। ग्रामीणों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि तीनो बोरिंगो के पानी को पुरानी टंकी से सप्लाई किया जावे ताकि इस भयंकर गर्मी के मौसम में पंचायत में पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान राजेन्द्र, सुभाष, देशराज, कैलाश, जयदयाल, राजेन्द पंडित वीरेंद्र सहित गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।