बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेला के कारण 18 फरवरी को मंगल हाट स्थगित

भरतपुर, (14 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती महिला इकाई भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में 17 से 23 फरवरी तक ग्रामीण हाट कंपनी बाग में बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले का आयोजन किया जायेगा।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सीएम गुप्ता ने बताया कि 17 से 23 फरवरी तक बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेले का आयोजन होने कारण ग्रामीण कंपनी बाग में लगने वाली मंगल हाट 18 फरवरी को स्थगित की गई है।






