भरतपुर स्थापना दिवस: साईकिल रैली निकालकर दिया स्वस्थ्य शरीर एवं स्वच्छ वातावरण का संदेश

Feb 14, 2025 - 18:16
 0
भरतपुर स्थापना दिवस:  साईकिल रैली निकालकर दिया स्वस्थ्य शरीर एवं स्वच्छ वातावरण का संदेश

भरतपुर, (14 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में शुक्रवार को साइकिल रैली, कबड्डी व बॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित का आयोजन किया गया। जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में शुक्रवार को आयोजित साईकिल रैली को अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने प्रातः 7 बजे गिराई पुलिस लाइन कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बिजली घर, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली से होते हुए बासन गेट से टाउन हॉल पहुॅची। शहर के प्रमुख बाजारों में निकाली गई साईकिल रैली से स्वथ्य शरीर एवं स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया गया। दैनिक जीवन में साईकिल का उपयोग करने से शारीरिक व्यायाम के साथ शहर को प्रदूषण मुक्त रखने में मदद मिलेगी। 

अतिरिक्त कलक्टर शहर ने कहा कि साईकिल का उपयोग अधिक से अधिक लोग करें इसी उद्वेश्य से साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। भरतपुर की स्थापना के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम से देशी-विदेशी पर्यटक घना से लोहागढ किला तक साईकिल का उपयोग कर पहुॅचेंगे तो शहर के ऐतिहासिक स्थलों के साथ साथ धार्मिक स्थलों को भी देख सकेंगे। इस अवसर पर साईकिल क्लब के डॉ. जगवीर सिंह, लोहागढ विकास परिषद के अनुराग गर्ग, एसीईओ विनय मित्र, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह सहित बडी संख्या में साईकिल क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रमों की श्रंखला में लोहागढ़ स्टेडियम में कबड्डी  एवं दौड़ प्रतियोगिता तथा मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बॉलीबॉल, एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता - स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजानान्तर्गत जिला स्तरीय महिला पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल, कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन मास्टर आदित्येन्द्र सी.सै. स्कूल स्थित शाला क्रीडा संगम एक मैदान एवं लोहागढ स्टेडियम पर आयोजित हुआ। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडियों को एडीएम सिटी राहुल सैनी, उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश चौधरी एवं राजस्थान पुलिस की बॉक्सिंग कोच सहायक उपनिरीक्षक मनीषा चाहर, डॉ. राकेश चाहर ने मैडल पहनाकर एवं प्रमाणत्र देकर सम्मानित किया।
उप निदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार ने बताया कि वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में नगर निगम टीम विजेता एवं सेवर ब्लॉक उपविजेता रहा, महिला वॉलीबॉल में सेवर विजेता एवं भुसावर उपविजेता रहा। उन्होंने बताया कि कबड्डी पुरुष की में नगर निगम टीम विजेता एवं सेवर ब्लॉक टीम उपविजेता रहा। कबड्डी महिला वर्ग में विजेता नगर निगम भरतपुर एवं उपविजेता सेवर ब्लॉक रही। एथलेटिक्स में नगर निगम विजेता एवं सेवर ब्लॉक उपविजेता रहा। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा गम्भीर सिंह, डॉ. संदीप देशवाल, भगतसिंह सूरौटा, अजय फौजदार, कृष्णपाल सिंह, एदल सिंह, राजेश सिंह उपस्थित रहे, प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जसविन्दर सिंह, तारा सिंह ने निभाई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है