क्रिसल फाउंडेशन व आरबीआई एवं नाबार्ड बैंक की ओर से सीएफएल सेन्टर का उद्घाटन
जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

वैर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) क्रिसल फाउंडेशन व आरबीआई एवं नाबार्ड बैंक की ओर से आज सीएफल सेंटर वैर का उद्घाटन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वैर ब्लॉक मे किया गया ! कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रतन सिंह गुर्जर विकास अधिकारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया और वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से असिस्टेंड एरिया मैनेजर रविंदर कुमार शर्मा व सेंटर मैनेजर दिनेश चंद मीना ,पंजाब नेशनल बैक के मैनेजर विक्रांत सर और राजीविका से बीपीएम नरेश शर्मा ,डीईओ अजीराम मीना, व हलैना कलेक्टर से मनोज कुमारी व सरिता चौधरी सहित उपस्थित 80 प्रतिभागियों को ,साइबर धोखाधड़ी व क्राइम व ठगी के प्रति सावधान किया गया । एवं साइबर धोखाधडी व क्राइम से बचने के उपाय बताए गए डिजिटल बैंकिंग के बारे में जागरूक किया गया एवं एटीएम के द्वारा लेनदेन एवं एटीएम पर दुर्घटना बीमा एवं जीवन बीमा तथा कई अन्य सुविधाओं के बारे में समझाया गया। तथा प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,सुकन्या समृद्धि योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा गया ।






