शादी समारोह में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने 25 लाख के जेवरात किए बरामद

सिरोही (रमेश सुथार) जिले के भाग्यलक्ष्मी होटल में शादी समारोह के दौरान हुई ज्वेलरी चोरी के मामले का सिरोही पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गए करीब ₹25 लाख के जेवरात बरामद कर लिए हैं। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित कुमार के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने प्रभावी जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण - घटना 06-07 फरवरी 2025 की है, जब गुड़गांव निवासी आयुष गुप्ता की शादी के दौरान उनकी मां लीला देवी गुप्ता के पास मौजूद सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया था। बैग में 50-60 तोले सोने व अन्य कीमती आभूषण थे। शादी के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी ने बैग पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट 08 फरवरी को आबूरोड थाना में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई - शादी समारोह की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धों की पहचान की गई। विशेष पुलिस टीम ने होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ की और तकनीकी जांच के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर चोरी गए जेवर बरामद कर लिए गए।
पुलिस टीम को मिली सफलता - पुलिस अधीक्षक अंकित कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी सिटी थाना आबूरोड, साइबर सेल, एवं विशेष अनुसंधान टीम ने कुशलता से जांच को अंजाम दिया। टीम में शामिल अधिकारियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए महज कुछ ही दिनों में चोरी का पर्दाफाश कर दिया।






