बकायादारो के उतारे टांसफोर्मर, सरपंच की दबगई ने विधुत अधिकारी के साथ मारपीट कर छीने, पुलिस सुरक्षा मे लाने पडे टांसफोर्मर

Feb 15, 2025 - 08:52
Feb 15, 2025 - 11:00
 0
 बकायादारो के उतारे टांसफोर्मर, सरपंच की दबगई ने विधुत अधिकारी के साथ मारपीट कर छीने, पुलिस सुरक्षा मे लाने पडे टांसफोर्मर

पहाडी (डीग)  विधुत विभाग ने 11लाख रूपये की बिल बकाया होने पर धोलेट ग्रामपंचायत में षुक्रवार को विधुत टांसफोर्मर उतारने की कार्रवाही  की गई। पूर्व. सरपंच की दबंगई ने मारपीट कर विधुत टांसफोर्मर छीनकर टीम को खदेड दिया।पुलिस  को टासफोर्मर बरामदकर सुरक्षा मे लाने पडे।सहायक अभियंता ने नामजद मामला दर्ज कराया ।
पहाडी विधुत विभाग  के सहायक अभियंता धनजय कुमार ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की मुख्य अभियंता के निर्देषानुसार बकाया राजस्व बसूली अभियान के तहत दिनाकं 14 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायत धोलेट के गांव साइमीरबास में कनिश्ठ अभिंयता राहुल रातावल एंव एफआरटी टीम केसाथ बकाया दारो के ट्रान्सफार्मर उतारने की कार्रवाही की गई। अचानक उस समय धोलेट पंचायत का  पूर्व आसू सरपंच एंव ग्रामबासी आ गऐं।जिन्होने टीम का विरोधकरते हुए मोबाइल आदि छीनकर डाटा फोटो डिलिट कर दिए।आसू सरपंच ने टांसफोर्मर उतारने के लिए  मना करते हुए टीमको धमकाकर मारपीट षुरू कर दी। कर्मचारी अपनी गाडी बैठकर जानबचाकर भाग छूटे।सूचना पर पुलिस के थाना प्रभारी योगेन्द्रसिह मयपुलिसजाप्तेके मौके परपहुचे ग्रामीणो द्वारा छीनेगए टांसफोर्मर दिलाकर विधुत कर्मीयोको सुरक्षा मे लेेकर आऐ।
इनको किया नामजद
विधुतकर्मी व अधिकारियो केसाथ मारपीट करनेमें धोलेट सरपंच आसू, जावेद पुत्र सलमान, षब्बीर पुत्र हारून, फरीद पुत्र हारून, खलील पुत्र इब्राहीम को नामजद किया गयाहै।
मेवात मे सरकारीकर्मी सुरक्षित नही
कामांविधान सभा में सरकार बदलने के बाद भी सरकारी कर्मचारी सुरक्षित नही है। वह सरकारी कार्य को नियमानुसार करने में असहाय महसूस कर रहा है।उसके पीछे राजनेताओ के तार दबंगो व अपराधियो से होना बताया जा रहा है।यहा तक की अपराधी पृवत्ती के लोग  पर या तो राजनेताओ का हाथ है या उच्चाधिकारी उनके सम्पक्र्र में होने के कारण अपराधी दलाल लोग हमला करने से नही चूकते है।यहाॅ तक पुलिस भी अति सवेदनषील क्षेत्र में जाने से घबराती है। कार्यवाही के लिए लम्बे लवाजमे के साथ जाती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Bdas ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ