बाबा मनिराम का मेला 27 फरवरी को... सत्संग व भंडारा 26 फरवरी रात्रि को , मेले में कामड़ा 31 हजार रुपए

मुण्डावर (देवराज मीणा)
सोडावास 16 फरवरी सोडावास मुंडावर स्टेट हाईवे 108 पर चिरूनी व पीपली बस स्टैंड के समीप बाबा मनिराम आश्रम पर मेला 27 फरवरी को भरेगा। मेले को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने रविवार को बैठक का आयोजन रखा। जिसमें मेला कमेटी ने बताया 27 फरवरी को मेले में कुश्तियां का दंगल का आयोजन होगा।पहलवान अपनी आईडी आधार कार्ड लेकर आए। मेले में कामड़ा 31 हजार रुपए का रखा गया है। पहलवान मेले में उच्च क्वालिटी के आ गए तो कामड़ा बढ़ाया भी जा सकता है। यह फैसला मेला कमेटी पर निर्भर है। मेला कमेटी ने बताया कि 26 फरवरी को रात्रि को सत्संग व भंडारे का आयोजन होगा।






