सोडावास को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को दिया ज्ञापन

Feb 16, 2025 - 18:15
 0
सोडावास को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को दिया ज्ञापन

  मुण्डावर  (देवराज मीणा)

सोडावास 16 फरवरी पंचायती राज विभाग के पुनर्गठन के दौरान मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में सोडावास को नई पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर सोडावास ग्राम पंचायत सरपंच सीमा सरजीत  चौधरी के नेतृत्व में एवम  20 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को रविवार को ज्ञापन सोपा ।
 ज्ञापन में बताया मुंडावर पंचायत समिति से दूरस्थ ग्राम पंचायत के लिए सोडावास अलग से पंचायत समिति बनाई जाए जिससे क्षेत्र का सर्वागींण विकास हो सके। सोडावास पंचायत समिति बनने से आमजन को मुंडावर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे समय व धन दोनों की बचत होगी।
 आपको बता दें  सोडावास ग्राम पंचायत व आसपास के 20 सरपंचों ने उपखंड अधिकारी मुंडावर एवं जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा को भी ज्ञापन  दे चुके हैं। ज्ञापन कार्यक्रम में  मनजीत धर्मपाल पूर्व विधायक, बलबीर छिल्लर जिला प्रमुख, अंजली यादव,महेश गुप्ता प्रधान कालूका, पंडित गोपीचंद शर्मा आनंद बाग, इंद्र यादव, घमंडी लाल यादव, घनश्याम सोडावास  सहकारी समिति उपाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह चौहान बड़ोद, अनिल शर्मा, मनजीत चौधरी ठेकेदार, सुनील भारत गुप्ता , राजू मुंडावरिया, शीशराम चौधरी अध्यक्ष, रामचंद्र पच, ग्यारसा प्रजापत, धीरज शर्मा गुरुजी, प्रदीप शेरावत, राजू सैनी गहलोत, लीलाराम सेन, पूरन जोशी, लाला  बोहरा,  अमित चौधरी जसाई, मुरारी गुप्ता झझारपुर, अनिल शर्मा सरपंच पदमाडा, कैलाश शर्मा सरपंच करनीकोट, सुभाष मेधवाल सरपंच झझारपुर, सुरेंद्र शर्मा सरपंच चिरूनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।          

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................