तम्बाकू नियंत्रण अभियान में जिला खैरथल - तिजारा राज्य में अग्रणी
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला खैरथल - तिजारा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविन्द गेट ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार व जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल - तिजारा के निर्देशन में जिले में दिनांक 31 मई 2024 से 21 जून 2024 तक तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल My Govt Platform पर 21481 आनॅलाइन शपथ कुल प्रतिभागियों की संख्या 103835, कुल चालान 16041 तथा 146354 रुपए की राशि वसूल की गई। ब्लाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तिजारा द्वारा 8052 चालान तथा 57377 रुपए की राशि वसूल की गई। जिला कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा 82 चालान एवं 16480 रुपए राशि वसूल की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविन्द गेट ने बताया कि खैरथल - तिजारा जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला के निर्देशन में खैरथल - तिजारा जिला राज्य में तम्बाकू नियंत्रण नियंत्रण अभियान में अग्रणी रहा है।