ट्रांसपोर्ट नगर के पास जोमैटो से खाना मंगवाकर नगदी और सामान की लूटपाट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिक बालकों को निरुद्ध किया है। पूरी घटना की जानकारी देते हुए सदर थाने एएसआई विजय कुमार ने बताया दिनांक 9 फरवरी को एक जोमैटो वाले युवक ने थाने पर उपस्थित होकर एक मामला दर्ज कराया की ट्रांसपोर्ट नगर के पास पांच लड़कों ने उसे जोमैटो का कुछ खाने का सामान मंगवाया था और वही उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया इस मामले में मामला दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई की और दो नाबालिक बच्चों को निरुद्ध किया गया वह इसमें शामिल आरोपी अंकित व पवन जो निवासी ट्रांसपोर्ट नगर के हैं उनको गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया इस मामले में पांच आरोपी शामिल है जिसमें एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। आरोपी द्वारा पूछताछ में पता चला इनके द्वारा पहले योजना बनाई गई थी कि जोमैटो वाला जैसी आएगी उसको लूट लेंगे इन्होंने जोमैटो वाले युवक का मोबाइल में पैसे छीन लिए थे। पुलिस ने आरोप ए अंकित व पवन को न्यायालय में पेश किया और पीसी डिमांड पर लेकर आई। पुलिस और अन्य आरोपीयों की तलाश कर रही है।






