बाईकों की आपसी भिड़ंत में दंपती घायल रैफर

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के लीली बस स्टैंड के समीप दो बाईकों की भीषण भिड़ंत में पति-पत्नी गंभीर घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय अलवर लाया गया जहां पर पति की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कठूमर थाना क्षेत्र के गंजपुरा गांव निवासी ताराचंद जाटव बावल में एक कंपनी में काम करता है बीती देर शाम अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने गांव गंजपुरा जा रहा था तभी रास्ते में लीली बस स्टैंड के समीप तेज गति से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें ताराचंद जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया वही उसकी पत्नी मालती भी घायल हो गई दोनों को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय अलवर ले जाया गया जहां ताराचंद को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया।






