आंवारा गौवंश ने किया वृद्ध को घायल आईसीयू में भर्ती

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर में एक और जहां स्ट्रीट डॉग का आतंक मचा हुआ है वहीं दूसरी और निराश्रित गौवंश भी आमजन के लिए घातक साबित हो रहे हैं।
लेकिन नगर निगम कार्यवाही की कहने पर आमजन को बड़ी घटना होने पर वीडियो बनाने को कहती है। एक घटना शहर के करौली कुंड पर देखने को मिली जहां पन्द्रह दिन के अंदर एक वृद्ध व्यक्ति को दूसरी बार निराश्रित गौवंश द्वारा इस कदर मारा गया की 85 वर्षीय व्यक्ति की पसली तक टूट गई जिसे गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है करौली कुंड निवासी 85 वर्षीय भगवानदास सोमवार दोपहर लघु शंकर के बाद हाथ धोने के लिए बाहर पानी की टंकी के पास आए तभी मौजूद एक गाय द्वारा पहले सिंह से हमला किया और और फिर उन्हें जमीन पर पटक लिया और पैरों से भी हमला किया जिस भगवान दास गंभीर रूप से घायल होते हुए लहू लोहान हो गए जिन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया उनके पुत्र ठाकुरदास सैनी ने बताया कि 15 दिन के अंदर पिताजी के ऊपर यह दूसरा हमला है। इसके अलावा कई और महिला पुरुषों को भी यह गोवंश घायल कर चुके हैं ।






