खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे बुजुर्गों को रैन बसेरे में पहुंचाया

लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) बीती रात्रि को कस्बे के वार्ड नंबर 19 में पुराने हॉस्पिटल के पीछे सर्दी के मौसम में एक बुजुर्ग व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात बिता रहा था। बेसहारा व्यक्ति पर नजर शनिवार की रात पड़ी जो कि खुले आसमान में ठंड में सड़क के किनारे में सो रहा था। कस्बे के जागरूक नागरिक जैकी खंडेलवाल प्रकाश प्रजापत द्वारा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई शहजाद खान को सूचना दी गई उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज मय पुलिस दल मौके पर पहुंचे। जो व्यक्ति सड़क किनारे सो रहा था उसको जैकी खंडेलवाल प्रकाश प्रजापत एडवोकेट चंद्रशेखर दिक्षित सुखदर्शन पाराशर द्वारा पुलिस की मदद कर गाड़ी में बिठाकर नगर पालिका के बने रैन बसेरा नए बस स्टैंड पर पहुंचाया। पुलिस द्वारा जानकारी लेने पर बताया गया कि हनुमान मीणा पुत्र गंगा सहाय मीणा उम्र करीब 75 वर्ष अंगारी (थानागाजी) का रहने वाला है। जिसे रेन बसेरा गार्ड की सुपुर्दगी में रात्रि विश्राम करा सवेरे बस द्वारा अलवर भेजा गया।






