इकबाल खान हुए कांग्रेस जिला सचिव नियुक्त

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह व विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जुली व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीना की सहमति से जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मणगढ़ निवासी इकबाल खान पुत्र उदयभान खान को अलवर कांग्रेस का जिला सचिव नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने नवनियुक्त जिला सचिव इकबाल खान को कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने के लिये कार्य करने के निर्देश दिये है। वही इकबाल खान को जिला सचिव नियुक्त होने पर समर्थकों ने उनका साफा बंधन व मिठाई खिलाकर कर खुशी का इजहार किया।






