राजनौता में एमडीआर रोड का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शिलान्यास

एक वर्ष में किए गए कार्य महज एक ट्रेलर है, राजस्थान विकास की पूरी पिक्चर अभी बाकी–उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Feb 16, 2025 - 19:06
 0
राजनौता में एमडीआर रोड का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शिलान्यास

गत वर्ष के बजट की तरह आगामी बजट भी करेगा जनाकांक्षाओं को पूरा–उपमुख्यमंत्री

कोटपूतली–बहरोड़,(16 फरवरी/भारत कुमार शर्मा) प्रदेश के समग्र विकास को नई गति देने के राज्य सरकार के संकल्प के तहत रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में माननीया उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तहसील पावटा के राजनौता में राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बजट घोषणा 2024–25 के तहत एमडीआर रोड़ (एमडीआर–228) का शिलान्यास किया।इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह, विधायक विराटनगर कुलदीप धनखड़ एवं बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • 70 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाओं को दिया मूर्त रूप: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार "सबका साथ–सबका विकास" की प्रतिबद्धता के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास हेतु संकल्पबद्ध है। सरकार हर व्यक्ति को सभी मूलभूत सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गत वर्ष मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने ऐतिहासिक बजट प्रदेश को दिया था और आगामी बजट भी जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला रहेगा। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से एमडीआर सड़क की मांग को राज्य सरकार ने बजट घोषणा 2024–25 के माध्यम से पूर्ण किया जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार अपने जनकल्याणकारी कार्यों और योजनाओं के माध्यम से  महिला, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा आमजन की आकांक्षाओं और हितों को ध्यान में रखते हुए 70 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाओं की क्रियान्विति धरातल पर की जा चुकी है और शेष कार्य भी यथासमय पूर्ण किए जाएंगे। राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने का कार्य शीघ्रता से किया है। राज्य सरकार सभी बजट घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में राज्य सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्य महज एक ट्रेलर है, विकास की पूरी पिक्चर अभी बाकी हैं, गत वर्ष के बजट की तरह आगामी बजट भी जनाकांक्षाओं को पूरा करने वाला रहेगा। उन्होंने जनसभा में आए आमजन विशेषकर मातृ शक्ति का आभार व्यक्त किया।

  • प्रदेश के समग्र कल्याण के लिए राज्य सरकार ने दी अनेकों सौगातें: मंत्री खर्रा

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने रामजल सेतु परियोजना(संशोधित ईआरसीपी) के माध्यम से राजस्थान के कईं जिलों में सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर करने की दिशा में विभिन्न कार्यों को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने प्रथम कार्यकाल में ही अनेकों सौगातें राज्य सरकार ने प्रदेश को दी है। गत बजट के माध्यम से  हर वर्ग की मांगों को पूरा करने के प्रयास राज्य सरकार ने किया है और आगामी बजट में भी सभी वर्गों की मांगों को ध्यान में रखा जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में अनेक सौगातें प्रदेश को देकर प्रदेश के समग्र विकास के लिए कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए प्रदेश के जन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। सरकार ने आमजन की हर मांग को पूरा करने का प्रयास किया है और आगामी वर्षों में भी आमजन के हितों को केंद्र में रखते हुए उनके हितार्थ कार्य किए जाएंगे। हर वर्ग की मांगों और आवश्यकताओ को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने क्षेत्र को एमडीआर रोड़ की सौगात देने और बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए  कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए अपने पहले ही साल में हर संभव प्रयास किए है। उन्होंने कहा कि एमडीआर रोड़ के 45 करोड़ से 30 कि.मी. के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण से आमजन को यातायात में आ रही समस्या से राहत मिलेगी एवं गांव की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों को छुएगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों की ओर से उपमुख्यमंत्री महोदया और मंत्री महोदय के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा।

  • आवागमन होगा सुगम, ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर- 

बजट घोषणा 2024–25 के अंतर्गत 45 करोड़ की लागत से एमडीआर– 228 रोड़ के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य राजनौता के संतोषी माता मंदिर से प्रेमनगर, सीतोपसिंहपूरा, केमरिया, टोरडा ब्राह्मण, रघुनाथपुरा (तालुकाबास), खरबूजी, सूरजपुरा होते हुए बीलवाड़ी (NH-248A), धौलीकोठी तक, लुहाकना खुर्द, लुहाकना कलां (विराटनगर), कोटपूतली–बहरोड़ एवं NH-52 (ज्ञानपुरा) से सीकर जिले तक सीमा वाया ककराना, राजनौता, रघुनाथपुरा, भैंसलाना, सुजातनगर, मीरापुर फार्म, दातिल, तलवा रोड़, सिरसोडी, (एमडीआर,228) सड़क का शिलान्यास क्षेत्र के आर्थिक एवं परिवहन सुविधाओं में सुधार लाने में सहायक होगा। इस सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण हेतु 45 करोड़ की लागत से 30 किमी रोड़ हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है एवं कार्यादेश भी जारी किए जा चुके है।

  • मुख्य अतिथि का किया भव्य स्वागत -

उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्वागत द्वार पर जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया एवं मंच पर जनप्रतिनिधियों द्वारा तलवार, साफा, चुनरी, पुष्पगुच्छ, मोमेंटो, शॉल  एवं पुष्प माला द्वारा अभिवादन व स्वागत किया गया। इस दौरान गायक रतन फौजी ने लोक गीतों के माध्यम से राज्य सरकार एवं मुख्य अतिथि महोदया को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने आमजन से भेंट कर उनके परिवाद सुनें एवं संबंधितों नियमानुसार त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में युवा नेता एवं जनप्रतिनिधि देवायुष सिंह, आरती सिंह, आशीष धनकड़, पूजा चौधरी, राजेंद्र सिंह शेखावत, विकास सिंह शेखावत सहित अन्य समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, विभिन्न गांव के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है