महाविद्यालय में श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया

Feb 10, 2024 - 18:14
 0
महाविद्यालय में श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव मनाया

कोटपूतली कस्बे के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दो दिवसीय श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक तथा साहित्यिक गतिविधि समिति के तत्वावधान में श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय वेशभूषा तथा ड्राईंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का संपन्न हुई। छात्रा कोमल सैनी, सरिता गुर्जर, चेतना, सपना यादव तथा खुशबू शर्मा ने मां सीता, श्रीराम, हनुमान तथा पुजारी पात्रों के रूप में अभिनय किया। मां सीता के पात्र के रूप में अशोक वाटिका का भ्रमण किया गया। जिससे वृक्षों एवं जीव जंतुओं के प्रति प्रेम का भाव प्रकट किया गया। साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इन दोनों कार्यक्रमों के वीडियो वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे । इन कार्यक्रमों के वीडियो का राज्य स्तर पर एक समिति द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन होगा।प्रथम पुरस्कार के रूप में 10,000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5000 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 2500 रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में अनुभा गुप्ता, प्रो.गीता गर्ग, प्रो. शोभ जौहरी, ज्योति पाठक, प्रो. शीशराम यादव डॉ. सत्यवीर सिंह, माली राम मीणा,सुबिता चौधरी, शुभलता यादव, कोमल शर्मा आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सांस्कृतिक तथा साहित्यिक गतिविधि समिति के संयोजक प्रो. गीता गर्ग द्वारा सभी संकाय सदस्यो को एवं सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

  • बिल्लूराम सैनी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................