विश्व स्तनपान सप्ताह पर कार्यशाला हुई आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन सीएलएमसी टीम द्वारा स्तनपान जागरूकता की कड़ी को आगे बढाते हुए लक्ष्मणगढ़ सीएचसी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अलवर से पधारे प्रभारी डॉ अमनदीप , मैनेजर पूनम मलिक, काउंसलर सुषमा भाटिया और तारामणि ने जमीनी स्तर तक जा कर गर्भवती व धात्री माताओ एवं उनके परिवार की अन्य महिलाओ से मिलना व वहां की आशा सहयोगिनी एवं एएनएम की सम्पर्क में आकर महिलाओ से स्तनपान के फायदे, स्तनपान करवाने की सही अवस्था व जुड़ाव, स्तनपान संबंधित सामान्य समस्याएं एवं उन्हें दूर करने के सुझाव, इत्यादि पर चर्चा विस्तार से की।
प्रसव के पश्चात पहले स्वर्ण घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करने के फायदे समझा कर इस पर जोर दिया गया। पहले 6 माह तक केवल स्तनपान और 6 माह के पश्चात कम से कम 2 वर्ष तक स्तनपान के साथ ऊपरी आहार देने के फायदे समझाए गए। गर्भधारण के दौरान रखने वाली सावधानियां, आहार, आचार एवं विचार पर हिदायतें दी गईं। धात्री माताओ को पूर्ण रूप से और बेहतर स्तनपान करवा पाने के लिए तनाव मुक्त माहौल और अच्छा खानपान देने की सीख दी गयी। स्तनपान की प्रकिया में पति, परिवार व समाज के योगदान के बारे में समझाया गया। इस कार्यक्रम में ब्लाक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा व सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा