सफाई व्यवस्था फेल लक्ष्मणगढ़ की सड़क बनी गंदगी का अड्डा, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) उपखंड मुख्यालय लक्ष्मणगढ़ में सफाई व्यवस्था पिछले 8 दिनों से चरमरा गई है। मेंन सड़क गलियों में कचरे के ढेर लगे हैं। कचरा पात्र भरे पड़े हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। श्रद्धालु और स्कूली बच्चे आम नागरिक परेशान हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन बेखबर बनी हुई है। जनता ने तत्काल सफाई अभियान चलाने की मांग की, वरना आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
सोमवार को नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को लेकर कस्बे के गणमान्य सैकड़ो से अधिक लोगों द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालय में सभा का आयोजन किया गया।
नगर पालिका की लापरवाही से बढ़ी समस्या - स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका इस समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन बनी हुई है। सफाई व्यवस्था को सुधारने के बजाय केवल खानापूर्ति की जा रही है। नगर पालिका कार्यालय में सफाई कर्मी लगे हुए हैं । उनके द्वारा सफाई नहीं करवाई जा रही है।जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। लोग मजबूरन इस गंदगी में रहने को विवश हैं, लेकिन प्रशासन इसे लेकर कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं दिख रहा।
जनता ने की तत्काल कार्रवाई की मांग - कस्बे के नागरिक को ने नगर पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाने और गंदगी की इस समस्या को दूर करने की उपखंड अधिकारी से ज्ञापन सौंप कर मांग की है। अगर प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया, तो जनता को आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
सफाई व्यवस्था को लेकर कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका श्याम सुंदर पांडे से दूरभाष पर वार्ता होने पर उन्होंने बताया कि मैं प्रशासनिक मीटिंग में व्यस्त हूं।






