पत्रकारिता में प्रमाणिकता की पहचान रहे हरीश वरियानी

Feb 17, 2025 - 18:12
 0
पत्रकारिता में प्रमाणिकता की पहचान रहे हरीश वरियानी

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  राजस्थान की पत्रकारिता जगत में प्रमाणिकता केसाथ कोई भी विषय को रखना है तो हमे अजमेर निवासी हरीश वरियानी से ही सीखनी होगी यदि आपके पास प्रमाण है और विषय का आधार है तो समाचार प्रकाशन में को समझौता नहीं करना चाहिए यह शिक्षा दी है हरीश वरियानी ने नए पत्रकारों को 16 फरवरी 2025 को पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह ने सांसारिक यात्रा पूर्ण कर देवलोक गमन को प्रस्थान किया लेकिन बहुत से प्रश्न विचार के लिए छोड़ गए।

सिंधी पत्रकारिता में अपनी धाक जमाने के बाद हिंदी पत्रकारिता में नए आयाम स्थापित करने वाले हरीश वरियानी को जैसे प्रकृति ने आवेश में आना या गुस्सा करना तो बिल्कुल ही नहीं सिखाया। सिंधी भाषा में प्रकाशित हिन्दू अखबार को अजमेर, जयपुर में स्थापित करने के बाद जयपुर से हिंदी भाषा का दैनिक समाचार पत्र कंचन केसरी का प्रकाशन कर उन्होंने अनेक पत्रकारों, कलमकारों को अपनी बात कहने का मंच प्रदान किया। स्वास्थ की खराबी के बाद भी पत्रकारिता और स्वयं के संस्थान से जुड़े कर्मियों के प्रति उनका स्नेह हर व्यक्ति को आभास करता था कि संस्थान का हाईकमान उनका संरक्षक भी है। मुझे कंचन केसरी समाचार पत्र में उनके संरक्षण का लाभ उठाने का सौभाग्य मिला है। लंबे समय के साथ में उनसे एक ही बात सीखी कर्मचारी चाहे छोटा हो या बड़ा सम्मान सभी का होना चाहिए वे कार्य में कमी होने पर भी असहमति व्यक्त करने में शब्दों का विशेष ध्यान रखते थे। किसी भी विषय पर चर्चा करना ओर विषय विशेषज्ञों से विचार विमर्श करना उनकी आदत रही।

पांच दशकों से ज्यादा समय तक पूर्णकालिक पत्रकारिता में सक्रिय रहे हरीश वरियानी जी ने जीवन भर सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता का ही झंडा थामें रखा। मैं यदि उन्हें पत्रकारिता जगत का योद्धा के रूप में संबोधित करू तो मेरी दृष्टि में यह उचित शब्द है। वर्तमान समय में पत्रकारिता में जिस प्रकार से व्यवसायिकता का प्रवेश होने और नैतिक मूल्यों से समझौता होने लगा है यह अवगुण उनसे हजारों मील दूर रहा। सिद्धांत पूरक पत्रकारिता के मनीषी के हमारे बीच नहीं रहने का दुःख तो हमे सताएगा परंतु उनके द्वारा मेरे जैसे पत्रकारों को दिखाए नैतिकता का रास्ता हमे हर पल उनका स्मरण कराता रहे। श्रद्धासुमन अर्पित कर हम आपको विश्वास दिलाते है कि पत्रकारिताजगत आपके द्वारा स्थापित मूल्य कभी नहीं गिरने देंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है