राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का भिवाड़ी दौरा, विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां, विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर

May 6, 2025 - 18:19
 0
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का भिवाड़ी दौरा, विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

भिवाड़ी, ||  राजस्थान के राज्यपाल  हरिभाऊ बागड़े ने आज भिवाड़ी स्थित रिको गेस्ट हाउस में जिले की विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं की प्रगति और आमजन की समस्याओं को लेकर संवाद किया गया।

राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुँचे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सड़क निर्माण, राजस्व और औद्योगिक विकास जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर  किशोर कुमार ने जिले की विभिन्न योजनाओं एवं प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप निरंतर कार्य कर रहा है।

राज्यपाल के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • बैठक के मुख्य बिंदु:

विकास कार्यों की समीक्षा: जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विशेष फोकस किया गया।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य: दोनों क्षेत्रों में सुधार के लिए दिशा-निर्देश, जैसा कि राज्यपाल पूर्व में प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ में भी दे चुके हैं।

जनहितकारी योजनाएं: सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल।

अंतर्विभागीय समन्वय: सभी विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने का निर्देश।

  • राज्यपाल की प्राथमिकताएं:

जल संरक्षण: तालाब, बावड़ी एवं एनीकट निर्माण को प्राथमिकता।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर।

औद्योगिक विकास: रोजगार सृजन हेतु औद्योगिक ढांचे को सुदृढ़ करने की बात।

भविष्य की संभावनाएं: -राज्यपाल के इस दौरे से प्रशासनिक अमले में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि इससे जिले के विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................