सफाई व्यवस्था मे कचरा पात्र हुए खाली

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
कस्बे में पिछले नौ दिनों से ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से हड़ताल जारी है। सफाई व्यवस्था के नाम पर नगरपालिका द्वारा हर माह लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी जगह-जगह रखे कचरा पात्रों के हालात को देख कर अव्यवस्थाओं का अंदाजा लगाया जा सकता कस्बे में कचरा पात्र पिछले दो-तीन दिनों से भरे हुए थे। इन्हें पालिका द्वारा नियमित रूप से खाली नहीं करने से हालात बदतर होने लगे थे। कस्बे की सफाई को लेकर जागरूक नागरिकों द्वारा उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह से नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारीयों के द्वारा सफाई कराने की मांग रखी गई । उपखंड अधिकारी के आदेशों की अनुपालना में नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा पात्रों को लिफ्टर की सहायता से खाली कराया गया।
गौरतलब है कि पूरे कस्बे में करीब एक दर्जन से अधिक जगह पर कचरा संग्रहण के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कचरा पात्र रखे हैं। इन कचरा पात्रों को ठेके पर लगे सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते केशव चौक, मालाखेड़ा रोड केंद्रीय बस स्टैंड बावड़ी के पास मालाखेड़ा रोड सहित अन्य जगहों पर रखे हुए कचरा पात्रों ओवरफ्लो को मंगलवार को खाली कराए गए। मेंन बाजार में दिन में ग्राहकों का आवागमन होने से रात्रि में सफाई करने का नगर पालिका प्रशासन द्वारा कहा गया है ।लोग खुले मे ही कचरा डालने पर मजबूर थे। इससे आसपास गंदगी से सड़ांध उठने लगी थी। दुकानदारों व लोगों का जीना भी दूभर हो गया। दिनभर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा बना रहता । मौसमी बीमारियों के संक्रमण का भी खतरा हो गया था।
इस संबंध में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक ने कहां कि कस्बे में कचरा पात्रों को खाली कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था लगातार जारी है। जबकि नगर पालिका में 100 ठेके पर लगे सफाईकर्मियों के कार्य को 5-7 व्यक्ति नहीं कर सकते हैं ।






