जिला सहकारी विकास समिति की बैठक सम्पन्न, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 मनाने के लिए जिला स्तरीय एक्शन प्लान पर की चर्चा

Feb 18, 2025 - 18:38
 0
जिला सहकारी विकास समिति की बैठक सम्पन्न, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 मनाने के लिए जिला स्तरीय एक्शन प्लान पर की चर्चा

भरतपुर, (18 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला सहकारी विकास समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
जिला कलक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उत्सव के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए वार्षिक गतिविधि कैलेंडर और कार्य योजना पर चर्चा की। सभी समिति सदस्यों और संबंधित विभागों को सहकारी समितियों को शामिल करके विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन में अपना समर्थन और समन्वय प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप रजिस्ट्रार को सहकारी समितियों हेतु भूमि आवंटन के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय कर प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देश दिए। 

सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार शचीन्द्र चतुर्वेदी ने भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान के बारे में अध्यक्ष और समिति के सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने राज्य और जिला स्तरीय कार्य योजनाओं के निर्माण और कार्यान्वयन की देखरेख के लिए शीर्ष, राज्य और जिला स्तरीय समितियों के गठन पर प्रकाश डाला। डीसीडीसी की प्राथमिक भूमिका एक रणनीतिक जिला स्तरीय योजना विकसित करना है, जिसमें लक्ष्य, प्रमुख गतिविधियाँ और समारोहों के लिए समय-सीमा शामिल है।
उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा गठित जिला सहकारी विकास समिति के अंतर्गत 13 से बढ़ाकर 19 अधिकारियों को सम्मिलित करने की जानकारी दी। बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत नवीन को-ऑपरेटिव कोड के संबंध में क्रियान्वित्ती पर भी समीक्षा की गई। बैठक में प्रबंध निदेशक भरतपुर केंद्रीय सहकारी बैंक शिवदयाल मीणा, डीडीएम नाबार्ड राजेश मीणा, ईओसीसीबी उमेश शर्मा, डीएसओ पवन अग्रवाल सहित डेयरी, कृषि, मत्स्य विभाग सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है