फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें किसान - जिला कलक्टर

भरतपुर, (19 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टेक योजना के अन्तर्गत डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रैक्चर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में किसानों के लिये एक व्यापक और एकीकृत रजिस्ट्री डाटाबेस बनाने का कार्य किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि प्रत्येक किसान की कृषि भूमि का डाटाबेस बनाने के लिये जिले में 5 फरवरी से 31 मार्च तक तीन चरणों में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में प्रत्येक किसान को एक किसान पहचान पत्र दिया जायेगा। जिसमें किसान के स्वामित्व वाले समस्त खसरा नम्बर सहखातेदार होने की स्थिति में खसरे में किसान का हिस्सा, मोबाईल नम्बर, आधार संख्या, ई-केवाईसी विवरण आदि दर्ज होगा, जिससे किसानों का सही और अद्यतन डाटाबेस तैयार किया जा सके। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं किसानों से आग्रह किया है, कि किसान रजिस्ट्री शिविरों में अधिक से अधिक किसानों को रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि शिविरों अब तक जिले में 7489 कृषकों का पंजीयन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में भरतपुर तहसील की फुलवारा, चिकसाना, तहसील उच्चैन की बारहमाफी, बयाना की पुरावाईखेडा, रूपवास की चैंकोरा, वैर की हलैना, भुसावर की कमालपुरा, नदबई की बरौलीरान पंचायत में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर 20 से 22 फरवरी तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जायेगा।






