एनएसएस कैम्प के दौरान सरसों अनुसंधान संस्थान का किया शैक्षिक भ्रमण

भरतपुर, (19 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कृषि महाविद्यालय भुसावर पर चल रहे एनएसएस कैम्प के छठवें दिन वालण्टियर्स ने शिविर प्रभारी डॉ. मोहित कुमार के नेतृत्व मे भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया।
महाविद्यालय के डीन डॉ. उदय भान सिंह ने भ्रमण दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान भरतपुर पर सरसों के विकास हेतु चल रहे अनुसंधान कार्यों व बीज उत्पादन तकनीक का गहनता से अवलोकन किया। संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि भारत अभी खाद्य तेलांे का आयात करता है, इसलिए खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर होने के लिए सरसों फसल हेतु संकर व उन्नत किस्मंे तथा अन्य तकनीकी विकास की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरसों मे खरपतवार, कीट एवं रोगों के नियंत्रण हेतु की नई तकनीकी विकसित की जा रही है। सरसों फसल भरतपुर सहित सम्पूर्ण राजस्थान की मुख्य नगदी फसल है। राजस्थान के किसानों की आय बढाने के लिए सरसों में उच्च तकनीकी अपनाना जरूरी है।
सांयकालीन सत्र में राजकीय अस्पताल भुसावर के नर्सिंग ऑफीसर विजय सिंह ने मानव स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओ की चर्चा की, उन्होनें कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित भोजन, अच्छी दिनचर्या व शारीरिक व्यायाम आवश्यक हैं। शैक्षिक भ्रमण मे दीपक मीणा व गीता गवारिया उपस्थित रहे।






