रूपबास - अपना घर पुरूष एंव महिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 27 को

Mar 25, 2025 - 18:18
 0
रूपबास - अपना घर पुरूष एंव महिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 27 को

रूपबास, भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)

 अपना घर पुरुष एवं महिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 27 मार्च को शांय 6:00 बजे प्रभाकर गार्डन रूपबास में आयोजित किया जाएगा।रूपबास अपना घर के संस्थापक संजीव गुप्ता ने बताया कि गत बैठक में पुरुष इकाई के अध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा टीवीएस वाले व महिला इकाई के अध्यक्ष पद पर वर्षा गर्ग को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया था। दोनों इकाई के अध्यक्ष सहित मय कार्यकारिणी का भव्य शपथग्रहण समारोह 27 मार्च को शांय 6 बजे प्रभाकर गार्डन में आयोजित किया जाएगा। जिसकी एक सप्ताह से तैयारी वैघ नरेंद्र पाराशर, आनंद प्रकाश आनंद,अजय डागुर, अशोक गोयल, शिक्षा विद् हरिशंकर शर्मा, गीतम सिंह परमार, पूर्व प्रधानाचार्य योगेश प्रभाकर, राधेश्याम दाहिना,मधु गोयल,ललता शर्मा, सुनीता शर्मा,आशा शर्मा द्वारा की जा रही है।शपथग्रहण समारोह में अपना घर की पुरूष एंव महिला इकाई जगनेर, बाड़ी, बयाना,रूदावल, खेरागढ़, धौलपुर के पदाधिकारियों, सदस्य तथा शहर के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि व गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में भामाशाह अमरसिंह अंधाना द्वारा 500 परिण्डें अपनाघर इकाई को सौंपेंगे तथा डॉ बी.एम. भारद्धाज परिण्डों का वितरण कर शुभारंभ करेंगे एंव वन्य जीव प्रेमी प्रिंस सिंघल को रजनीकांत शर्मा, ठाकुर अलवेंन्द्र सिंह राजावत, अमरसिंह अंधाना व डॉ बी. एम. भारद्धाज प्रशासनिक अधिकारियों व नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी से घड़ी मोक्षधाम भूमि को पशु - पक्षियों के उपचार केन्द्र खुलवाने का आग्रह करेंगे।शपथग्रहण समारोह में अपना घर भरतपुर के संस्थापक डॉ बी.एम.भारद्धाज एंव प्रमुख पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................