3 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
वकील उस बक्कल मेव 24 का वास थाना खोह का निवासी है जो एक मारपीट और पोस्को एक्ट के मुकदमें में पिछले 2 वर्ष से फरार चल रहा था

डीग भरतपुर
डीग -12 मई डीग उपखंड के थाना खोह प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने मंगलवार को अज्जी गैंग के सक्रिय सदस्य उसके छोटे भाई 3हजार के ईनामी बदमाश वकील उर्फ बक्कल पुत्र इल्ला उर्फ इलियास मेव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी भास्कर के अनुसार मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से इत्तला मिली की अज्जी गैंग का सक्रिय सदस्य उसका छोटा भाई वकील कावान का वास के जंगल में अपने साथियों के आने का इंतजार कर रहा है इस पर थाना प्रभारी भास्कर ने मय जाप्ता के कावांन का वास के जंगल ने पहुंचकर उक्त बदमाश को घेर लिया ।पुलिस को देख कर बदमाश वकील भागने लगा जिसे थाना प्रभारी ने पीछा कर पुलिसकर्मियों की सहायता से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित वर्ष गांव कावान वकील उस बक्कल मेव 24 का वास थाना खोह का निवासी है जो एक मारपीट और पोस्को एक्ट के मुकदमें में पिछले 2 वर्ष से फरार चल रहा था ।इसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 3 हजार रुपए का इनाम घोषित है। गौरतलब है कि इसके भाई कुख्यात बदमाश अज्जी की गिरफ्तारी पर भरतपुर ओर अलवर पुलिस द्वारा 11हजार रुपए का इनाम घोषित है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट






