राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 27 मार्च को होगा आयोजित

भरतपुर, 26 मार्च(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में 27 मार्च गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं जिला अन्धता निवारण समिति भरतपुर के आर्थिक सहयोग से विशाल निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर स्थानीय पुलिस परेड ग्राऊंड में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 27 मार्च गुरूवार को पुलिस परेड ग्राऊंड में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला अन्धता निवारण समिति भरतपुर के आर्थिक सहयोग ये विशाल निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में आए हुए सभी मरीजों एवं ट्रक, बस एवं कामगारों की मेडिकल कॉलेज के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा आंखों की निःशुल्क जांच करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद की जांच कर मेडीकल कॉलेज भरतपुर में निःशुल्क आपरेशन किये जाएगे एवं जिन्हें चश्मे की आवश्यकता होगी उन्हें निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं, सभी मरीज अपने साथ फोटो आईडी एवं मोबाइल नम्बर अवश्य साथ लेकर आयें।






