अन्न से अंत्योदय हेतु संकल्पित है हम, खाद्य सुरक्षा एवं सतत विकास के लक्ष्यों की ओर बढ़ते कदम

बानसूर (भारत कुमार शर्मा) विधायक देवी सिंह शेखावत ने प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से कोटपूतली बहरोड जिले के खाद्य सुरक्षा के लम्बित आवेदनों व लाभार्थियों के बारे में प्रश्न पुछा,इस पर मंत्री ने जानकारी दी कि कोटपूतली बहरोड में दिसंबर 2024 तक 2 लाख 11 हजार 678 परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं और जिला कोटपूतली बहरोड में 26 हजार 702 नाम लम्बित है जिनके लिए भी व नये पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए 26 जनवरी 2025 से पोर्टल खोल दिया गया है। पात्र व्यक्ति किसी भी ईमित्र किओस्क पर जाकर सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं सत्यापन के बाद पात्र परिवारों के नाम इस योजना में जोड़े जाएंगे मंत्री ने बताया कि बानसूर विधानसभा में 58596 परिवार इस खाद्य सुरक्षा योजना योजना का लाभ उठा रहे हैं






