सकट के पीएम श्री स्कूल में 12 वीं कक्षा के विधार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ तिलक लगाकर दी विदाई

सकट कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को विधालय के कक्षा 12 वीं के विधार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विधालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विधिवत किया गया। इस दौरान विधालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति व राजस्थानी गीतों के साथ नृत्य करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम के अंत में विधालय के कक्षा 11 वीं के विधार्थियों ने कक्षा 12 वीं के सभी विधार्थियों को तिलक लगाकर व फुल माला पहनाकर विदाई देते हुए भगवान से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन विधालय के व्याख्याता राजेंद्र मीणा के द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता पीड़ी मीना, शिवजी राम मीणा, अंशु कुमारी गुर्जर, सोनम यादव, गुड्डी बाई गुर्जर, रोशनी मीना, दिनेश सैनी, बबलू सैनी, राकेश मीणा, गुरु सहाय सैनी, धर्म सिंह गुर्जर, आशीष शर्मा, पुरुषोत्तम सिंह,गंगा सहाय मीणा, मीरा देवी मीणा,चंद्रकांता वर्मा, योगेंद्र पाल सिंह, धमेंद्र जैमन,संदीप शर्मा, हरिप्रसाद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






