मिशन आकाश अभियान और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के बारे में एसडीएम की अध्यक्षता में कार्यशाला का हुआ आयोजन

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा )रामगढ़ पंचायत समिति के सभागार में दिनांक 20 फरवरी 2025 को उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की गई । जिसमे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामगढ़ डॉ0 अमित सिंह राठौड़ ने बैठक में उपस्थित सीडीपीओ, सीबीईओ, बीडीओ और सेक्टर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएस को जिला कलक्टर अलवर द्वारा संचालित होने वाले मिशन आकाश अभियान और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की कार्य योजना के बारे विस्तार से बताया। उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद रामगढ़ ने उपस्थित सभी अधिकारी कार्मिकों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग वार आवंटित कार्य को निर्धारित कार्य योजना की समयावधि में पूर्ण करने की निर्देश दिए और आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए आदेशित किया।
इस दौरान एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद, मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित राठौड़, सीएचसी प्रभारी डाक्टर बाबूलाल यादव, प्रेम चंद शर्मा,
ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार गांधी सहित सीडीपीओ, बीडीओ, एलएस सहित सहित सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।






