हाजी नज़ीर सरवरी बने राजस्थान देशवाली चौरासी बोर्ड के उपाध्यक्ष

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) स्थानीय राजनीति में प्रभावी भूमिका निभाने वाले हाजी नज़ीर सरवरी को राजस्थान देशवाली चौरासी बोर्ड का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हाजी नज़ीर वर्तमान में जहाजपुर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
हाजी नज़ीर सरवरी सात बार नगर पालिका के पार्षद रह चुके हैं और अंजुमन कमेटी आम मुसलमान के सदर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वे जहाजपुर देशवाली समाज के सदर भी रह चुके हैं।उनकी समाज सेवा की प्रतिबद्धता चिकित्सा और पुलिस विभाग में भी दिखी है। वे चिकित्सा विभाग की रिलिफ सोसाइटी के सदस्य रह चुके हैं और पुलिस विभाग के जिला व प्रदेश स्तरीय सीएलजी सदस्य भी रहे हैं।
राजनीतिक सफर की बात करें तो हाजी नज़ीर पहले कांग्रेस से जुड़े थे और पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके थे। हालांकि, कांग्रेस नेताओं की नीतियों से आहत होकर उन्होंने कुछ समय पहले आज़ाद समाज पार्टी ज्वाइन की थी, जिसने उन्हें विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया था। उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर समाज में खुशी की लहर है, और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वे अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से समाज के हित में बेहतर कार्य करेंगे।






