12 दिन पहले बीमारी से बड़े भाई की मौत, अब नाले में पड़ा मिला छोटे भाई का शव

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत बुध विहार बिहारी माता के पास रहने वाले एक युवक का आज दोपहर में थाना पुलिस को सूचना मिली की एक युवक थाना क्षेत्र में नाले में पड़ा हुआ है इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया मृतक के परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर आ गए थे जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया शिवाजी पार्क थाने के हेड कांस्टेबल रमनलाल ने बताया मृतक का नाम जोगिंदर पुत्र सुरज सिंह उम्र 24 जाति राजपूत निवासी बुद्ध विहार बिहारी माता के पास कच्ची बस्ती का रहने वाला है और आज भगवानपुर के समीप नाले में उसका शव मिला है जिसका पोस्टमार्टम थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाया। जानकारी अनुसार जोगिंदर के बड़े भाई का आज से 12 दिन पहले बीमारी के कारण देहांत हो गया था और 12 दिन बाद छोटे भाई की भी नाले में गिरने से मौत हो गई। फिलहाल थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।






