जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आमजन के सुने परिवाद, आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से करें त्वरित निस्तारण: जिला कलक्टर

Feb 20, 2025 - 19:01
 0
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आमजन के सुने परिवाद, आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से करें त्वरित निस्तारण: जिला कलक्टर

भरतपुर, (20 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की गई। जनसुनवाई में 30 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमेें व्यक्तिशः सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। 
जनसुनवाई में सड़क, पेयजल, अतिक्रमण, भूमि विवाद, अवैध निर्माण कार्य, चिकित्सा, विद्युत कनेक्शन, सीमा ज्ञान, राशि स्वीकृत करवाने, राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण, बकाया बिलों के भुगतान, खेत में जाने का रास्ता दिलवाने, नालियों की साफ सफाई, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित विभिन्न परिवेदनाओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और सम्बंधित विभागों से फीडबैक लेकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने परिवादी को की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुये संतुष्ट होने पर ही प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आम रास्तों पर अतिक्रमण, भूमि पैमाइश के कारण आपसी विवाद, आवासीय क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में पुलिस सहायता लेकर अंतिम रूप से समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकोष्ठ एवं जनसुनवाईयों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की पात्रता के आधार पर आमजन को सभी अधिकारी स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करें। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन की वाजिब समस्या का अधिकारीगण तुरंत समाधान करें। निस्तारण में किसी तरह की ढ़िलाई नहीं करें। जनसुनवाई में 30 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के आयोजन से पहले जिला परिषद, नगर परिषद से संबंधित प्रकरणों का रिव्यू कर लिया जाए। उन्होंने न्यू पुष्पवाटिका कॉलोनी की क्षतिग्रस्त सीसी रोड को दुरूस्त कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया।
जिला कलक्टर ने गोलपुरा में सड़क पर अतिक्रमण समस्या समाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीएम सिटी और उपखंड अधिकारी भरतपुर को शहर में खाली प्लॉट एवं जल भराव वाले स्थान को चिन्हित कर पानी निकासी के लिए कार्य योजना बनाएं। जल भराव समस्या समाधान के लिए संबंधित  अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ  मॉनिटरिंग करें। उन्होंने प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को  भैंस पालन हेतु ऋण उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को जनसुनवाई के दौरान सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को सहायता राशि का भुगतान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
उन्होंने पीएचईडी के अधिकरियों को बयाना के महरावर में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिये खराब पडी मोटर को ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास नगर एवं दीनदयाल नगर में क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या का समाधान कराये जाने एवं सूरजपोल के निकट खाइयों की साफ सफाई करवाये जाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, एसीईओ विनय मित्र, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारती भारद्वाज, सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है