नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार: जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल

सिरोही ,राजस्थान
सिरोही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे टॉप-10 में शामिल आरोपी को गांधीनगर गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए सिरोही डीएसपी के सुपुर्द कर दिया गया। सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर फरार अपराधियों को पकड़ने का विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसके तहत पॉक्सो एक्ट में फरार आरोपी को गांधीनगर गुजरात से गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान पारस देवासी के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से जालोर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्तमान में वह गांधीनगर की मोती आदर्श कॉलोनी में रह रहा था, जहां उसकी फर्नीचर की दुकान है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाया। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए सिरोही डीएसपी के सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तारी में बरलूट थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह, जावाल पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कानाराम, डीएसपी कार्यालय के हेड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह और दौलत सिंह तथा डीसीआरबी के कॉन्स्टेबल विक्रम कुमार की टीम शामिल रही।






