निजी शिक्षण संस्थाओं को प्रतिवर्ष समय पर किया जा रहा है आरटीई का भुगतान

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में गैर राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रतिवर्ष आरटीई का भुगतान पोर्टल के माध्यम से संबंधित विद्यालय को ऑनलाईन किया जा रहा है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मधु भार्गव ने बताया कि जिले में गैर राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आरटीई का भुगतान पोर्टल से किया जाता है जिसमें विद्यालय के द्वारा क्लेम बिल बनाकर शिक्षा विभाग को रजिस्टर्ड भिजवाये जाते हैं, जिनके आधार पर टोकन नम्बर जारी होता है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर टोकन वरियता के आधार पर भुगतान किया जाता है। जिले में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का बजट जिला कार्यालय को 16 मई 2025 को प्राप्त हुआ है जिसके तहत 150 टोकन तक के बिल पास कर संबंधित संस्था को भुगतान की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि नदबई उपखण्ड अधिकारी को शिक्षण संस्थाओं द्वारा ज्ञापन दिया गया था जिसमें समाचार पत्र द्वारा एसडीएम सर हमारी फरियाद सुनो.... तीन साल से नहीं मिल रहा आरटीई का भुगतान शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उन्होंने बताया कि उक्त समाचार तथ्यहीन है, प्रतिवर्ष संबंधित शिक्षण संस्थाओं को भुगतान किया जा रहा है।






