जिले में पेयजल समस्या हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

भरतपुर, 03 जून। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता राम निवास मीना ने बताया कि जिले में पेयजल समस्या के निदान के लिये नियन्त्रण स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 05644-222731 रहेगा। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिशाषी अभियंता अशोक अग्रवाल को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल नम्बर 9414930207 है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम भी कार्यरत है जिसका दूरभाष नम्बर 0141-2222585 है।
---00---
*मतगणना दिवस पर रहेगा सूखा दिवस*
भरतपुर, 03 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि लोकसभा आमचुनाव-2024 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा आम चुनाव की मतगणना दिवस 4 जून मंगलवार को संसदीय क्षेत्र भरतपुर में सूखा दिवस रहेगा।
---00---






